दुनिया

चांद पर यूट्यूबर, डांसर, रैपर करेंगे सैर:जापानी अरबपति के ‘डियरमून’ मिशन के लिए 8 कलाकार फाइनल

जल्द ही चांद पर रैपर, कोरियोग्राफर, फोटोग्राफर, एक्टर की एक टीम पहुंचने वाली है। दरअसल, जापानी अरबपति यासुका मीजावा की ‘डियर मून’ मिशन के लिए क्रू मेंबर फाइनल हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने साथ चांद पर जाने वालों के नामों की घोषणा कर दी है। यासुका की यह प्राइवेट पैसेंजर उड़ान एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के जरिए पूरी होगी।

अब तक चांद पर पहुंचने की कवायद में साइंटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स, प्रोग्रामर, कैटरर, मैथमैटीशियन जैसे लोग ही शामिल रहे हैं। लेकिन यह पहली बार होगा कि कलाकारों की एक टोली चांद की सैर पर जाएगी।

‘डियरमून’ मिशन के क्रू में कौन-कौन हुआ शामिल

यासुका के टीम में अमेरिकी डीजे स्टीव आओकी, साउथ कोरिया के टॉप पॉप रैपर चोई सेउंग ह्यून, चेक रिपब्लिक के डांसर-कोरियोग्राफर येमी एडी, आयरलैंड की फोटोग्राफर रियानन एडम, यूके के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर करीम इलिया, अमेरिकी फिल्म निर्माता ब्रेंडन हॉल, भारतीय अभिनेता देव जोशी जैसे नाम क्रू में शामिल हैं। बैकअप क्रू में उन्होंने यूएस ओलिंपिक स्नोबोर्डर कैटलिन फरिंगटन और जापानी डांसर मियू को चुना है।

चांद की सैर के लिए 3 लाख लोगों ने दिया था आवेदन

जापानी अरबपति यासुका ने चांद पर जाने वाले रॉकेट की सारी सीट 2018 में ही खऱीद ली थी। पिछले साल उन्होंने घोषणा की थी कि वो 8 लोगों को ढूंढ रहे हैं। उनके अनाउंसमेंट के बाद दुनिया भर से लगभग 3 लाख लोगों ने आवेदन दिया था। यासुका ने बताया था कि उनके पास सबसे ज्यादा भारतीयों के आवदेन आए थे। इसके बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी।

मेडिकल जांच और इंटरव्यू के बाद फाइनल हुए नाम

चांद की यह यात्रा 2023 की शुरूआती हफ्ते में होनी थी। लेकिन फिर इससे दुनिया भर के लोगों को जुड़ने का मौका दिया गया। चांद की सैर के लिए स्क्रीनिंग, असाइनमेंट के बाद मेडिकल टेस्ट और फिर यासुका के साथ इंटरव्यू के बाद फाइनल किया गया है।

1972 के बाद चांद पर पहली बार पहुंचेगा इंसान

यह उड़ान अगले साल के लिए शेड्यूल है। साल 1972 के बाद से पहली बार इंसानों की टीम चांद पर पहुंचेगी। हालांकि अमेरिकी रेगुलेटर्स ने अभी तक इस यात्रा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की स्टारशिप रॉकेट को अनुमति नहीं दी है। इस स्टारशिप को पृथ्वी के आसपास ऑर्बिटल जर्नी की लिए भी परमिशन नहीं मिली है। पिछले साल हुए टेस्ट लॉन्च के बाद से ही यह टेक्सास में खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button