रोजमर्रा

ओपनिंग डे पर कैसा रहा नागार्जुन की फिल्म का हाल?

The Ghost Box Office Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बैक टू बैक एक्शन फिल्में रिलीज हो रही हैं। सपुरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi ) की फिल्म God Father के बाद अब साउथ स्टार नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट  (The Ghost) रिलीज हो गई है। चिरंजीवी के स्टारडम के आगे क्या नागार्जुन की फिल्म का ओपनिंग डे पर सिक्का चल पाएगा? इस सभी सवालों के जवाब कुछ हद तक फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन रिपोर्ट से मिल गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, मूवी क्रिटिक्स से इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं। और अब बॉक्स आफिस पर इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिला है आइए जानते हैं।

Day 1 में हुई इतनी कमाई
द घोस्ट के फर्स्ट डे कलेक्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। क्रिटिक के साथ-साथ दर्शकों की ओर से भी इस फिल्म को थम्स डाउन का रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है। नागार्जुन  की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहद कम कमाई की है। फिल्म की ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन वाकई हैरान करने वाली है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर देशभर में महज 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

मेगास्टार चिरंजीवी की God Father से The Ghost का क्लैश 
द घोस्ट को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर मिले खराब रिस्पॉन्स की वजह मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉड फादर की रिलीज भी हो सकती है। चिरंजीवी के स्टारडम को देखकर और इस फिल्म के दमदार ट्रेलर को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। शायद यही वजह है कि नागार्जुन की हालिया रिलीज पर मेगास्टार चिरंजीवी का स्टारडम भारी पड़ गया है। अगर बॉक्स ऑफिस पर गॉड फादर को दमदार ओपनिंग मिलती है तो द घोस्ट फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर आने वाला समय और मुश्किल भरा हो सकता है। बता दें नागार्जुन की ये फिल्म तेलुगू और तमिल दो भाषाओं में रिलीज की गई है।

द घोस्ट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है 
नागार्जुन की द घोस्ट एक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म का निर्देशन प्रवीण सत्तारू ने किया और इसे लिखा भी इन्हीं ने ही है। फिल्म में नागार्जुन के अलावा एक्ट्रेस सोनल चौहान, गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा वेंकटेश्वर सिनेमाज और नॉर्थ स्टार एंटरटेनर ने लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button