आंचलिक पत्रकारिता की वैश्विक उड़ान पुस्तक का विमोचन

भोपाल । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में आंचलिक पत्रकारिता की वैश्विक उड़ान पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन एक्सप्रेस समूह के चेयरमैन सनत कुमार जैन ने किया है। विमोचन के बाद श्री जैन ने पहली प्रति राज्यपाल श्रीमती पटेल को सौंपी। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर किया गया। पुस्तक में आंचलिक पत्रकारिता की भूमिका तथा आंचलिक पत्रकारों के लिए रोजगार के अवसर पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।
विमोचन के बाद पुस्तक में सूचना और तकनीकी के बेहतर समावेश होने पर राज्यपाल ने लेखन की तारीफ की। इस तरह के प्रयास निरंतर होने की जरूरत बताई। श्री जैन ने कहा कि उन्होंने पुस्तक का लेखन पिछले 30 वर्षों के अनुभव एवं जानकारी के आधार पर किया है। पुस्तक नई पीढ़ी के लिए न केवल मार्गदर्शक है, वरन उन्हें पत्रकारिता से जुडऩे के मीडिया एवं संचार संसाधनों के नवीन युग में अपने क्षेत्र, गांव, कस्बों, पंचायत को रोजगार के साथ-साथ समग्र विकास की भूमिका को मजबूत बनाएगी।