मुख्य समाचार

गोल्डन ग्लोब विनर राक्वेल वेल्च का निधन, बेटे और मैनेजर ने बताया क्यों गई एक्ट्रेस की जान

हॉलीवुड स्टार राक्वेल वेल्च, जिन्होंने 57 साल पहले अपने पहले रोल से तहलका मचा दिया था, उनका निधन हो गया है। राक्वेल वेल्च ने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। राक्वेल वेल्च के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की। राक्वेल वेल्च ने 60 के दशक में फिल्मों में डेब्यू किया था। तब उन्होंने ‘फैंटास्टिक वॉयेज’, ‘वन मिलियन ईयर बीसी’ और ‘100 राइफल्स’ जैसी फिल्मों से गदर मचा दिया था।

    राक्वेल वेल्च के मैनेजर स्टीव साउएर ने ‘एएफपी’ को बताया कि एक्ट्रेस कुछ समय से बीमार थीं और इस वजह से 14 फरवरी को उनका निधन हो गया। मैनेजर ने राक्वेल वेल्च की हेल्थ के बारे में और कुछ जानकारी नहीं दी। उन्हें क्या बीमारी थी, फिलहाल यह भी पता नहीं चल पाया है।

    वहीं राक्वेल वेल्च के बेटे डेमन ने बताया कि उनकी मॉम बीमार थीं, लेकिन उन्होंने बिना किसी तकलीफ के आखिरी सांस ली। डेमन खुद भी एक एक्टर हैं। मां के निधन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे मॉम पर बहुत गर्व है। उन्होंने समाज और करियर समेत हर चीज में योगदान दिया। सबसे ज्यादा मुझे इस बात का गर्व है कि उन्होंने 60 के दशक के आखिर में और 70 के दशक की शुरुआत में बॉब होप के साथ यूएसओ टूर किया था। तब हम उनके साथ तीन साल तक क्रिसमस नहीं मना सके थे।

    राक्वेल वेल्च को हॉलीवुड सेलेब्स का ट्रिब्यूट

    राक्वेल वेल्च के निधन से हॉलीवुड सेलेब्स को तगड़ा झटका लगा है और वो ट्विटर पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    इंटरनैशनल सेक्स सिंबल, बिकीनी से तहलका

    राक्वेल को 60 और 70 के दशक की आइकन माना जाता था। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वालीं राक्वेल वेल्च ने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्में की थीं। पांच दशक लंबे करियर में राक्वेल वेल्च 50 टीवी सीरीज में भी नजर आईं। फिल्म ‘वन मिलियन ईयर्स बीसी’ में राक्वेल वेल्च का सिर्फ तीन लाइनों का डायलॉग था, लेकिन इसमें एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई बिकिनी की तस्वीरें उस दौर के सबसे ज्यादा बिकने वाले पोस्टर्स बन गए थे। इसी वजह से राक्वेल वेल्च को तब इंटरनैशनल सेक्स सिंबल माना जाने लगा था। इसके बाद राक्वेल वेल्च ने अपने करियर में फिल्मों में कई दमदार रोल प्ले किए।

    जीता था गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

    साल 1973 में आई फिल्म The Three Musketeers में राक्वेल की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था। राक्वेल वेल्च एक सिंगर भी रहीं। उन्होंने लास वेगास में एक वन वुमन नाइट क्लब में कई एक्ट परफॉर्म किए।


    सिंगल मदर थीं राक्वेल वेल्च

    राक्वेल वेल्च के निधन से हॉलीवुड के साथ-साथ उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपने पीछे दो बच्चों- बेटी टहनी और बेटे डेमन वेल्च को छोड़ गई हैं। राक्वेल वेल्च एक सिंगल मदर थीं। उन्होंने 1964 में पति से तलाक ले लिया था और तभी से खुद ही दोनों बच्चों को पाल रही थीं।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button