देश

भारत जोडों नफरत छोडों 7 दिवसीय पदयात्रा का समापन
नफरत फैला रही है भाजपा मोहब्बत का पैगाम दे रहे राहुल गांधी
बड़वाह–गांधी यात्रा एवं गांधी चौपाल के रूप में भारत जोडों नफरत छोडों 7दिवसीय पदयात्रा केसमापन पर खरगोन जिला समन्वयक नरेन्द्र पटेल बड़वाह अशोक जैन ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष डोंगर सिंह खंडाला सोहन शाह ईश्वरचंद दस्साणी ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाकर देश तोड़ रही है वहीं राहुल गांधी पदयात्रा करके देश भर में मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं उन्होंने लोगों को भाजपा से सावधान रहने की अपील की|देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाजपा की सरकार द्वारा कि जा रही है|कांग्रेस के जमीनी युवा नेता बड़वाह विधानसभा समन्वयक नीलेश रोकडिया सोभाग पटेल संयोजक संतोष मालवीय शहर कांग्रेस अघ्यक्ष विमल जैन कृष्णगोपाल दाँगी नरेंद्र राठौड़ दरियाव पटेल जिला मिडिया प्रभारी नवरत्नमल जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|
बेरोजगारी व पेट्रोल.डीजल की कीमतों का मुद्दा
गांधी यात्रा एवं गांधी चौपाल के रूप में भारत जोडों नफरत छोडों यात्रा के 7दिवसीय पदयात्रा के समापन पर काग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ नरेंद्र पटेल सौभाग पटेल ने मुराल्ला सेमरला के ग्रामीणो को केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की वादा खिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों जैसे की देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है।लोग बेरोजगार हो गए है पेट्रोल.डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के कारण जनता परेशान हो रही है।पेट्रोल.डीजल गैस आटा तेल व सभी खाद्य सामग्री की कीमतों में जीएसटी लगाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस के इन सभी दिग्गजों को एक मंच एवं एक सूत्र में पिरोने का काम किया है

भारत जोडों नफरत छोडों 7 दिवसीय पदयात्रा का समापन
नफरत फैला रही है भाजपा मोहब्बत का पैगाम दे रहे राहुल गांधी
बड़वाह–गांधी यात्रा एवं गांधी चौपाल के रूप में भारत जोडों नफरत छोडों 7दिवसीय पदयात्रा केसमापन पर खरगोन जिला समन्वयक नरेन्द्र पटेल बड़वाह अशोक जैन ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष डोंगर सिंह खंडाला सोहन शाह ईश्वरचंद दस्साणी ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाकर देश तोड़ रही है वहीं राहुल गांधी पदयात्रा करके देश भर में मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं उन्होंने लोगों को भाजपा से सावधान रहने की अपील की|देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाजपा की सरकार द्वारा कि जा रही है|कांग्रेस के जमीनी युवा नेता बड़वाह विधानसभा समन्वयक नीलेश रोकडिया सोभाग पटेल संयोजक संतोष मालवीय शहर कांग्रेस अघ्यक्ष विमल जैन कृष्णगोपाल दाँगी नरेंद्र राठौड़ दरियाव पटेल जिला मिडिया प्रभारी नवरत्नमल जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|
बेरोजगारी व पेट्रोल.डीजल की कीमतों का मुद्दा
गांधी यात्रा एवं गांधी चौपाल के रूप में भारत जोडों नफरत छोडों यात्रा के 7दिवसीय पदयात्रा के समापन पर काग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ नरेंद्र पटेल सौभाग पटेल ने मुराल्ला सेमरला के ग्रामीणो को केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की वादा खिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों जैसे की देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है।लोग बेरोजगार हो गए है पेट्रोल.डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के कारण जनता परेशान हो रही है।पेट्रोल.डीजल गैस आटा तेल व सभी खाद्य सामग्री की कीमतों में जीएसटी लगाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस के इन सभी दिग्गजों को एक मंच एवं एक सूत्र में पिरोने का काम किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button