उत्तर प्रदेशक्राइम
योगी आदित्यनाथ के निर्देश हवा में,मजरा मटौंघ ग्रामीण हरदोनी-बसहरी संपर्क मार्ग से दिन रात अवैध खनन ओवरलोड ट्रको का परिवहन जारी: शालिनी सिंह(ग्राम प्रधान)।
मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, पुलिया को बालू माफियाओं द्वारा किया जाम,गांव मे जलभराव की समस्या हुई उत्पन्न :-पीड़ित ग्रामीण।

बांदा आज दिनांक को विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द की ग्राम पंचायत मटौंध ग्रामीण के मजरा हरदोनी के ग्रामीणों ने एक समूह के साथ जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंच कर लिखित ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल डी एम बांदा को अवगत कराते हुए बयाया कि गांव हरदोनी मजरा मटौंघ हरदोनी बसहरी संपर्क मार्ग से दिन रात अवैध खनन को लेकर ओवरलोडट्रक निकलते है। जिससे मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा पुलिया को माफियाओं द्वारा जाम कर दिया गया है जिससे गांव मे जलभराव की समस्या हो गयी है।
अतःअवैध ट्रकों के परिवहन पर रोक लगाते हुए पुलिया को तत्काल प्रभाव से खुलवाने की मांग की है।