उत्तर प्रदेशराजनीति
अनमोल जड़िया ने चाचा शिवपाल यादव, भतीजे अखिलेश यादव का किया सम्मान, समाजवादी पार्टी के दोनों दिग्गज नेताओं का राजनीतिक परिवार एक ही सूत्र में।
दोनों नेताओं ने छोटे नेता अनमोल जड़ीया का हौसला बढ़ाया।

बांदा-लोक जागरण अभियान यात्रा में पहले सपा नेता शिवपाल यादव को युवा सपा नेता अनमोल जंडिया ने मुकुट पहनाकर स्वागत किया।आज शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर के निम्मी पार आवास पर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर स्वर्गीय प्रदीप जंडिया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और श्याम जंडिया परिवार के सदस्यों एवं सपा नेता अनमोल जंडिया व अनुराधा जंडिया से मुलाकात कर उनको पगड़ी और उपहार भेंट किया।