उत्तर प्रदेशराजनीति

Banda-भरत लाल दिवाकर की पुनः वापसी,समाजवादी पार्टी ने किया ह्रदय से स्वागत:- डॉ मधुसूदन कुशवाहा(जिलाध्यक्ष, बांदा)

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्न्यवाद।

भरत लाल दिवाकर पार्टी का निष्ठावान सिपाही, निष्कासन के बावजूद समाजवादी विचारधारा,स्वागत/आभार:- विश्वंभर यादव,विधायक बबेरु।


ब्यूरो एन के मिश्र 

बांदा आजदिनांक 01/04/2024 समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में नरैनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भरत लाल दिवाकर जी की पुनः पार्टी में वापसी होने पर आज स्वागत समारोह पार्टी जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू के विधायक विशंभर सिंह यादव जी उपस्थित रहे, स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा ने कहा हम आज भरत लाल दिवाकर जी का हृदय से पार्टी में स्वागत करते हैं,तथा अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करते हैं ।जिन्होंने एक जमीनी नेता को पुनः पार्टी में काम करने का मौका दिया,समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विशंभर सिंह यादव विधायक बबेरू ने कहा कि भरत लाल दिवाकर पार्टी का निष्ठावान सिपाही है,वह पार्टी से निष्कासित होने के बावजूद समाजवादी विचारधारा को नहीं छोड़ा है,दिवाकर लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम करता रहा है। हम उनकी पुनः पार्टी में वापसी का स्वागत करते हैं। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भरत लाल दिवाकर ने कहा मैं सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं तथा मेरा पूरा जीवन पार्टी व राष्ट्रीय नेतृत्व अखिलेश यादव के लिए समर्पित है, मैं अपनी अंतिम सांस समाजवादी पार्टी के झंडे के नीचे लेना चाहता हूं। इसी क्रम में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विदित त्रिपाठी ने कहा की सभी लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्राह्मण सभा के नीरज द्विवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष इमरान अली राजू, विवेक विंदु तिवारी जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना पटेल, प्रमोद निषाद अर्चना पटेल, अमोल यादव, वृंदावन वैश्य आमिर खान, रवि दिवाकर, निलेश श्रीवास, अशोक श्रीवास, मोहित यादव, संजय यादव, रामधनी रैकवार, राकेश पटेल, प्रियांशु गुप्ता, सहित सैकड़ो समाजवादी साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button