उत्तर प्रदेशसामाजिक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट अमलोर की प्रधानाचार्य किरण शुक्ला पर ग्राम प्रधान व स्कूल की छात्राओं ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप।
लिखित शिकायत पत्र देकर जिलाधिकारी बांदा से लगाई न्याय की गुहार।

बांदा- आपको बता दें पूरा मामला ग्राम पंचायत अमलोर विकासखंड तिंदवारी तहसील बांदा का है ।जहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंम्पोजिट की प्रधानाचार्य किरण शुक्ला द्वारा बच्चों से मारपीट की गई इसकी शिकायत बच्चों द्वारा ग्राम प्रधान से की गई।
ग्राम प्रधान मौके पर जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों एवं उनके बच्चों से झाड़ू का घास सफाई करवाई जाती है एवं शिक्षा में खेलकूद सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती और मिड डे मील में उपलब्ध होने वाले चावल गेहूं आदि छुपाकर प्रधानाचार्य द्वारा अपने घर ले जाया जाता है बच्चों द्वारा इसका विरोध करने पर भी बच्चों के साथ मारपीट की जाती है ।
इस मौके पर राधा छात्रा ,दिशा छात्रा, मोहित, सुनील, प्रधान प्रिया सिंह, रम्मी ,केशना, गुजरतिया आदि मौजूद रहे
।