उत्तर प्रदेशसामाजिक

हार्पर क्लब बांदा में हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

महिलाओं द्वारा सावन नृत्य बालों का जोड़ा,कैटवाक,म्यूजिकल चेयर सहित कई खेल खेले गए।

बांदा- हरियाली तीज त्यौहार आज महिला हार्पर क्लब बांदा ग्की महिलाओं ने धूमधाम से हरियाली तीज का त्योहार मनाया। हार्पर क्लब बांदा में महिला हार्पर क्लब द्वारा हरियाली तीज का त्योहार मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा सावन नृत्य बालों का जोड़ा,कैटवाक, म्यूजिकल चेयर सहित कई खेल खेले गए। और भी महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव एवं सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता आराधना शर्मा ने किया,इस दौरान कानपुर से आई मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

हरियाली तीज के रंग कथक के संग -महिला हार्पर क्लब एवं गुरुकुल कथक केंद्र, बांदा के तत्वाधान में आयोजित सावन हरियाली तीज उत्सव का शानदार आयोजन गुरुवार को हार्पर क्लब में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल की छात्राओं द्वारा शिव पंचाक्षर स्त्रोत कथक शैली में किया गया इसी क्रम में गुरुकुल की छात्राओं की शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एवं लोकनृत्य कजरी की सुंदर प्रस्तुति से उत्सव का समापन किया गया प्रस्तुतियों का निर्देशन गुरुकुल कथक केंद्र, बांदा की प्रबंधिका एवं संचालिका सुश्री अनुपमा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक आराधना शर्मा सीमा सिंह शोभा सिंह ज्योत्स्ना श्रीवास्तव जागृति ने विजेता उपविजेता को पुरस्कृत किया।

प्रोग्राम सीमा सिंह ने प्रोग्राम का संचालन किया । में हार्पर क्लब सचिव श्रीमती इसके अतिरिक्त ज्योत्सना पुरवार, गीता सिंह, शोभा चौहान उपाध्यक्ष महिला हार्पर क्लब, सह सचिव आराधना शर्मा, कोषाध्यक्ष मंजू ओमर के अतिरिक्त ‘गोवल रूपाली ओमर, शालिनी. ओमर, पूजा स्वलिक पुरवार, लक्ष्मी ओमद्र, मीरा ओमा, रिचा शोभा ‘चौहान गीता सिंह सिंह, रूपाली सिंह, जागृति वर्मा ज्योत्सनाजया पुरवार, चिचिला संध्या अग्रवाल आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button