09सितम्बर,2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु प्री ट्रॉयल की बैठक महेंद्र प्रसाद चौधरी पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न:- अंजू काम्बोज(सचिव)।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार।

बांदा-जनपद न्यायाधीश,जनपद न्यायालय, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशानुसार दिनांक 09 सितम्बर, 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु प्री ट्रॉयल बैठक की गयी। पीठासीन अधिकारी,मोटर
दुर्घटना दावा अधिकरण-बांदा महेन्द्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 17.08.2023 को उनके विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर जिला जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती अन्जू काम्बोज के साथ अधिवक्तागण ,बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें। महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं व बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगणों से अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
अतः उक्त के सम्बन्ध में समस्त वादकारी जनता एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील है कि वे अपने-अपने मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को नियत
कराते हुए जरिये सुलह-समझौता तय करावें तथा इस अवसर का लाभ उठावें।
(अन्जू काम्बोज )
अपर जिला जज/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जनपद न्यायालय, बांदा