उत्तर प्रदेशरोजमर्रासामाजिक

हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में,मृतुंजय महाकालेश्वर मंदिर अतर्रा चुंगी चौकी एकता नगर बांदा में आयोजित।

आर सी योग के गायन भजन संध्या का किया रसपान,महिलाओं ने किया झूम कर नृत्य।

बांदा- पौराणिक कथा के अनुसार, यह वह दिन है जब देवी ने शिव की तपस्या में 107 जन्म बिताने के बाद पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. इस व्रत को रखने से स्त्री के पति को लंबी उम्र का वरदान मिलता है.सावन के पवित्र मास में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर भजन गायक आर सी योगा की 11 सदस्सीय टीम द्वारा,बड़े ही अनोखे अंदाज के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आर सी योगा की शानदार खूबसूरत प्रस्तुति पर वहां पर उपस्थित लोगों के कदम रुक नहीं पाए और भोलेनाथ के सामने सभी नर नारी भाव विभोर होकर नाचने लगे। आर सी योगा की टीम में लगभग सभी वाद्य यंत्रों का समावेश था,गायन शैली का अंदाज भी अनोखा/मनमोहक था।जिसकी लोगों ने प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में विकास कुमार, श्री चंद, राजा भैया, लड्डू गोपाल, छोटू, भोले , भगवान दास, राज ऋषि, चिन्मय आयोजक मंडल,अनुपम तिवारी, श्रीमती आरती तिवारी ,दिनेश अग्रवाल, डॉ विष्णु स्वरूप गुप्ता,महेश गुप्ता,श्रीमती रमा गुप्ता कल्पना अग्रवाल रेखा तिवारी, श्रीमती आरती गुप्ता,प्रवीण गुप्ता,देवेंद्र तिवारी ,नीलम गुप्ता जी इस शानदार भजन संध्या के कार्यक्रम को सैकड़ो लोगों ने देखा सुना और सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button