राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांदा के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम :- जगन्नाथ पाठक संघचालक बांदा।
मुख्य अतिथि/अध्यक्षता संत श्रीपरमेश्वर दास जी महाराज कुरसेजा धाम बांदा

रक्षाबंधन का पवित्र पर्व सामाजिक समरसता एवं बंधुत्व भाव का प्रकटीकरण है :- रामाशीष।
बांदा आज दिनांक 3 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांदा नगर के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम डिवाइन मैरिज गार्डन इंदिरा नगर बांदा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत श्रीपरमेश्वर दास जी महाराज कुरसेजा धाम बांदा जिला संघचालक जगन्नाथ पाठक जी रामाशीष जी क्षेत्रीय संयोजक प्रज्ञा प्रवाह पूर्वी उत्तर प्रदेश नगर संघचालक रामनाथ श्रीवास्तव जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पर्चन एवं दीप प्रज्वलन व परम पवित्र भगवा ध्वज के रक्षा सूत्र बांधकर किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामाशीष जी भाई साहब ने अपने उद्बोधन में बताया कि रक्षाबंधन का पवित्र पर्व सामाजिक समरसता एवं बंधुत्व भाव का प्रकटीकरण करता है इस पर्व में हम समाज व राष्ट्र रक्षा प्रकृति की रक्षा का संकल्प करते है हम निश्चय करें कि स्नेह की सच्ची अनुभूति लेकर कंधे से कंधा मिलाकर अपने में वास्तविक बंधुता का भाव उत्पन्न कर शुद्ध पवित्र एकात्मक जीवन उत्पन्न करते हुए इसको ठीक प्रकार से समझ कर समूचे भारत को अपने अंदर समाविष्ट कर प्रबल और महान बनाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में सह जिला संघचालक सुरेंद्र पाठक जी जमुना प्रसाद गुप्त जी सहप्रांत सेवा प्रमुख राजकुमार जी सह सामग्र ग्राम विकास मनोज जी विभाग प्रचारक चित्रकूट धाम विभाग अनुराग जी जिला प्रचारक श्यामसुंदर जी जिला कार्यवाह सोमेश जी सह जिला कार्यवाह शिबबली जी सह नगर संघचालक महेंद्र जी सह नगर संघचालक दिलीप जी नगर कार्यवाह यस जी सह नगर कार्यवाह विष्णु दत्त द्विवेदी नगर प्रचार प्रमुख शशांक दीक्षित जी एवम बांदा नगर के हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।