उत्तर प्रदेशक्राइम

बैंक कर्मी से नकदी व आईफोन लूट कर हुए फरार, पुलिस पर की फायरिंग, बदमाशों के हौसले बुलंद

साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-15 में अटल चौक पुलिस चेकपोस्ट के पास दो बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक को उन्हीं के कार में अगवा करके नकदी और आईफोन लूट लिया। विरोध करने पर पिस्टल की बट से वार कर उनका सिर फोड़ दिया। रास्ते में प्रबंधक द्वारा लगातार हार्न बजाने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
प्रबंधक को छुड़ाकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा फरार हो गया। वसुंधरा सेक्टर दो के भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक विक्रमेंद्र प्रताप सिंह बृहस्पतिवार देर शाम ईको कार से साथी अमित सैनी को प्रह्लादगढ़ी छोड़ने गए थे। वापस लौटते समय आनलाइन वीसी में जुड़ गए।
वसुंधरा सेक्टर 15 में कार खड़ी कर वीसी करने लगे। कार की खिड़की का शीशा खुला था। तभी दो बदमाश पैदल ही उनके पास आए। एक बदमाश ने माथे पर पिस्टल सटा दी। दूसरा बदमाश परिचालक वाली खिड़की से कार में बैठ गया। दूसरे बदमाश ने उन्हें धक्का दिया और चालक की सीट पर बैठ गया। दोनों बदमाशों ने उन्हेंसीट के बीच में बैठा लिया।
बदमाशों से उनसे पांच हजार रुपये और आईफोन लूट लिया। कार सहित उन्हें अगवा करके भागने लगे। अटल चौक पुलिस चेकपोस्ट के पास पुलिस को देखकर उन्होंने किसी तरह पैर से लगातार हार्न बजा दिया। बदमाशों ने गुस्से में आकर उनके सिर पर पिस्टल मारकर घायल कर दिया।
बाइक सवार दो पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे तो दोनों बदमाश प्रबंधक को कार सहित छोड़कर पैदल ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान सड़क पर राहगीर चल रहे थे। एक राहगीर गोली लगने से बाल-बाल बचा। दोनों बदमाश अलग-अलग रास्ते से भागे।

एक बदमाश निर्माणाधीन इमारत की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय की ओर भागा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और उसे दबोच लिया। उसकी पहचान मुरादनगर के आनंद के रूप में हुई है। वह यहां भोवापुर में किराए पर रहता था।उसका साथी फरार हो गया। आनंद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि फरार बदमाश मंडोली, दिल्ली का गौरव है। घायल प्रबंधक को जिला संयुक्त अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। लूटे गए रुपये और आइफोन बरामद हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button