
बांदा – बॉदा जिले के तिन्दवारी कस्बे में दिन रविवार को स्थान रमा जीनियस पैलेस बबेरू रोड तिन्दवारी में रामपाल जी महाराज के अनुयायिों के द्वारा समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी,नशाखोरी, व्यभिचार, भ्रूण हत्या,भ्रष्टाचार,जुआ,दहेजमुक्त, जातिपात,भेदभाव,चोरी करना इत्यादि। कुरीतियों मानव समाज में व्याप्त है इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना है।
भक्तो से बात-चीत करने पर पता चला कि इन सब कुरीतियो पाखण्डवाद व बुराइयों से छुटकारा केवल सतभक्ति से ही पाया जा सकता है सतभक्ति केवल संत समागम के द्वारा ही प्राप्त है, जो समाज को एक नई दिशा देने के लिए संघर्षरत है। जिनकी शरण में जाने से लाखो लोग इन सब बुराइयों को छोड़ चुके है और सुखमय जीवन यापन कर रहे है।
सत्संग के बाद रमैनी(दहेज रहित विवाह )का आयोजन किया गया जिसमे ना ही कोई डीजे न बाराती और न कोई रस्मो रिवाज बहुत ही सीधे-साधे तरीके से विवाह किया गया इस खबर पर धीरेन्द्र दास मण्डल सेवा दार ,जिला शेवादार कृष्ण पाल दास,रामप्रकाश दास तहसील सेवादार रामदास दास रविकरण दास,रामदास दास,देवशरन दास,सत्यनारायण दास ,जयराम दास आदि लोग मौजूद रहे।