उत्तर प्रदेशसामाजिक

मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत 25 % वित्तीय अनुदान :- रामकेश निषाद (राज्य मंत्री)

खादी वस्त्रों,विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन/बिक्रय होगा,खादी ग्रामोद्योग की बृहद प्रदर्शनी में:- राजिंदर कौर(प्रबंधक)

15 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग की बृहद प्रदर्शनी का शुभारंभ जहीर क्लब बांदा में।

बांदा, 28 अक्टूबर, 2023-उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग की बृहद प्रदर्शनी का शुभारंभ जहीर क्लब बांदा के प्रांगण में प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का गहनता से निरीक्षण करते हुए खादी ग्रामोद्योग,माटी कला एवं अन्य उत्पादों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खादी उत्पादों तथा ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ सहायता प्रदान की जा रही है। बहुत सारी योजना उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना के अंतर्गत 25 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है माटी कला की योजना में 70 विद्युत चलित चाक का वितरण पात्र लाभार्थियों को चयनित कर किया जाएगा। यह बड़ी पहल है कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समृद्ध बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाओं को महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा श्री अन्य को भी बढ़ावा एवं उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा है।

मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2023 का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2023 जहीर क्लब बांदा में किया गया है। इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट स्वदेशी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को बढाने के लिए खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के खादी उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ ही खादी वस्त्रों की बिक्री भी की जायेगी।
इस खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों एवं सूती, सिल्क ,सदरी रेडिमेड, दरी, चादर, तथा माटी कला उत्पाद एवं विभिन्न जनपद ललितपुर ,प्रतापगढ़, झांसी ,मऊ, जालौन आदि जनपदों के खादी ग्रामोद्योग से जुड़े उद्यमियों द्वारा खादी के उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें साहस समिति के द्वारा मोटे अनाज के उत्पादों के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन, माटी कला उद्योग, हरिओम रेडीमेड वस्त्र गोरखपुर, केन हस्तशिल्प उत्पादन समिति, अनन्या शजर हस्तशिल्प, देशराज खादी मऊरानीपुर के हस्तशिल्प एवं अन्य ग्राम उद्योग से जुड़े सीतापुर की दरी, प्रतापगढ़ के उत्पाद विभिन्न उत्पादों के साथ ग्रामोद्योग से जुड़े विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, उद्यमी मनोज जैन, दिलीप गुप्ता सहित अन्य उद्यमी गण जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजिंदर कौर सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button