खेल

IIT स्टूडेंट को 4 करोड़ का पैकेज:आईआईटी कानपुर के 33 स्टूडेंट्स 1 करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज पर हुए सिलेक्ट

आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का पहला सेशन खत्म हो गया है। इसमें 33 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज मिला है। इनमें से एक स्टूडेंट को विदेशी कंपनी ने 4 करोड़ रुपए के पैकेज पर सिलेक्ट किया है। प्लेसमेंट ड्राइव में 74 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले हैं, जो पिछले साल से 57 प्रतिशत अधिक है।

आईआईटी कानपूर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 35 से अधिक स्टार्ट अप्स और 250 से अधिक कंपनियां 1200 नौकरियों के ऑफर लेकर पहुंची थीं। इन कंपनियों ने 1128 स्टूडेंट्स को जॉब के लिए सिलेक्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस साल 24 प्रतिशत ऑफर कोर कंपनियों ने दिए हैं। अब दूसरे सेशन का प्लेसमेंट ड्राइव 15 जनवरी 2023 से होगा।

एक छात्र को विदेश में मिला 4 करोड़ का पैकेज
आईआईटी कानपुर के एक छात्र को विदेश में चार करोड़ का पैकेज मिला है, जो अब तक के 2.5 करोड़ रुपए के रिकार्ड से अधिक है। वहीं हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज में एक छात्र का 1.9 करोड़ रुपए के पैकेज पर सिलेक्शन हुआ है, जो अब तक के रिकार्ड 1.2 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

208 छात्रों को ड्राइव से पहले मिली नौकरी
आईआईटी कानपुर की प्लेसमेंट ड्राइव में 1128 छात्रों को एक सेमेस्टर पहले ही जॉब मिल गई है। इनमें 208 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें ड्राइव से पहले ही जॉब ऑफर मिल गया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है।

इस सीजन में टॉप रिक्रूटर्स
हायर स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर इस सीजन के टॉप रिक्रूटर्स कंपनियों में रकुटेन मोबाइल, अमेरिकन एक्सप्रेस, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ओरेकल इंडिया प्रा लिमिटेड, सैप लैब्स, कैप्टल वन, रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमटेड, एक्सिस बैंक, जेगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड, जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, एयरबस ग्रुप इंडिया, ICICI लोम्बार्ड जनरल लिमिटेड एवं अन्य शामिल हैं।

बैंकिंग सेक्टर से ये कंपनियां हुई शामिल
बैंकिंग सेक्टर से टॉप रिक्रूटर्स में बैंक, इनवेसमेंट बैंक, अकाउंटिंग फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां जैसे कैपिटल वन,​​​​​ ​​क्वाडये सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन और चेस, अमेरिकन एक्सप्रेस, पीडब्ल्यूसी, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, वेल्स फारगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी लिमिटेड आदि शामिल हुईं।

ये टेक कंपनियां हुई शामिल
आईआईटी कानपुर में नौकरी की पेशकश करने वाली कुछ टेक कंपनियां राकुटेन मोबाइल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ईएक्सएल, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी लैब्स, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजी आदि थीं। अन्य टॉप रिक्रूटर्स में स्प्रिंकलर, एक्ट्रिया, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ईटन, एयर बस ग्रुप इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button