खेल

क्या कंपनियों के शेयर गिरवी रख रहे अडानी? ग्रुप की तरफ से आया बड़ा बयान

नई दिल्ली : बीते साल सितंबर में अडानी ग्रुप द्वारा शेयर गिरवी (Adani Group Share Pledge) रखकर रकम जुटाने की खबर सामने आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि ग्रुप ने अपनी दोनों सीमेंट कंपनियों के बड़ी संख्या में शेयर गिरवी रखे। अडानी ग्रुप की तरफ से अब जाकर इस खबर का खंडन किया गया है। ग्रुप की तरफ से बुधवार को कहा गया कि एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर गिरवी रखने की खबर भ्रमित करने वाली है। ग्रुप ने कहा कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट का कोई भी शेयर प्रमोटर्स द्वारा गिरवी नहीं रखा गया है। बीते कुछ दिनों से इन दोनों ही दिग्गज सीमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रुप ने हॉल्सिम ग्रुप से इन कंपनियों का अधिग्रहण किया था।

अडानी ग्रुप ने दिया यह बयान

अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘हमें अंबुजा और हमारी सब्सिडियरी एसीसी के बारे में विभिन्न मार्केट सोर्सेज से कई रिपोर्ट्स मिली हैं। इनमें दावा किया गया है कि अधिग्रहण वित्तपोषण के लिए प्रमोटर्स ने अंबुजा और एसीसी दोनों के शेयर गिरवी रखे हैं। बाजार में ऐसी अफवाहें हैं कि बाजार में अस्थिरता के बीच टॉप-अप ट्रिगर्स को पूरा करने की जरूरत है, जहां बिक्री का दबाव है।’ अडानी ग्रुप ने आगे कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अंबुजा या एसीसी का कोई भी शेयर प्रमोटर्स द्वारा गिरवी नहीं रखा गया है। प्रमोटर्स ने केवल नोन-डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग्स उपलब्ध कराई हैं। इस तरह अंबुजा और एसीसी के शेयरों को किसी टॉप-अप की जरूरत नहीं है। ना ही आखिरी बार जुटाए गए अधिग्रहण वित्तपोषण के तहत कैश टॉप-अप प्रदान करने की जरूरत है।’

यह थी शेयर गिरवी रखने की खबर

अडानी ग्रुप द्वारा शेयर गिरवी रखे जाने की खबर सितंबर 2022 में सामने आई थी। कहा जा रहा था कि ग्रुप ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट के 10.36 खरब रुपये कीमत के शेयर गिरवी रखे थे। बता दें कि किसी भी कंपनी की बैलेंसशीट में शेयर प्लेज होने की जानकारी काफी नेगेटिव मानी जाती है। इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के कर्ज पर सवाल उठाए गए थे। अब खुद ग्रुप की तरफ से कहा गया है कि प्रमोटर्स ने कोई शेयर गिरवी नहीं रखा।

क्या अडानी पोर्ट्स के शेयर रखे गए हैं गिरवी?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी ने बीते मंगलवार अपने पोर्ट यूनिट के और अधिक शेयर गिरवी रखे हैं। इसमें कहा गया कि ये शेयर ऋणदाताओं को सिक्युरिटी के रूप में गिरवी रखे गए। रॉयटर्स ने बताया कि एक एक्सचेंज फाइलिंग से यह जानकारी मिली है। इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट एंड फ्लॉरिशिंग ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ने अदानी पोर्ट्स में 2.69% हिस्सेदारी कैटेलिस्ट ट्रस्टीशिप को गिरवी (Adani Ports Share Pledge) रख दी है। यह उधारदाताओं की ओर से सिक्युरिटी ट्रस्टी के रूप में काम करती है। रिपोर्ट के अनुसार इस तरह एंटिटीज द्वारा अडानी पोर्ट्स में गिरवी रखी कुल हिस्सेदारी 7.79 फीसदी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button