मुरादाबाद में पुजारी की गला काटकर हत्या, खुलासे को पुलिस की 5 टीमें बनीं

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में पुजारियों की हत्या का सिलसिला जारी है। एक बार फिर मुरादाबाद के सिविल थाना इलाका स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मंदिर परिसर स्थित कमरे में पुजारी की गला रेती हुई डेडबॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या किसने और क्यों की है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुजारी की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। फिलहाल, संबंधित थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वारदात थाना सिविल में घटी है। भटावली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी मुन्ना लाल लंबे समय से पूजा-पाठ का काम किया करते थे। लिहाजा, वहां भक्तों का आने जाने का सिलसिला भी रहता था। लेकिन, गुरुवार की सुबह पुजारी मुन्ना लाल की गर्दन रेती हुई डेडबॉडी मिली। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर एसएसपी हेमराज मीणा सहित आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घटनास्थल को सील करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।