मुख्य समाचार
अब उमराह करना चाहती हैं राखी सावंत, रमजान में रखेंगी रोजे, इस्लाम को लेकर कह दी बड़ी बात

राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। शौहर आदिल खान दुर्रानी संग उनका विवाद खूब चर्चा में रहा। अब वो आगे बढ़ चुकी हैं। अपना नया गाना रिलीज किया और दुबई में एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर भी खोला। अब उन्होंने इस्लाम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की है। वो उमराह करना चाहती हैं और रमजान में रोज़े भी रखेंगी। वीडियो में देखिए, उन्होंने और क्या-क्या कहा है।
उमराह जाना चाहती हैं राखी सावंत
इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) कह रही हैं, ‘मैं उमराह जा सकूं और मैं रोज़े अच्छी तरह से करूं। ताकि हमारे पिछले किए हुए सारे पाप मिट जाए। अगर मैं उमराह जाती हूं, रमजान में तो मेरा तो नसीब ही खुल जाएगा। मैंने तो बिल्कुल इस्लाम कुबूल किया है और मैं रोज़े करूंगी, नमाज पढ़ती हूं पांच टाइम की, मैं तो यही कहती हूं कि मेरा कनेक्शन ऊपर वाले से है। खुदा से है। अगर उन्हें लगता है कि तहे दिल से नमाज पढ़ रही हूं, सच्चाई से इस्लाम फॉलो कर रही हूं, तो मेरा उमराह जाना बिल्कुल होगा। सारा कनेक्शन ऊपर से ही होता है।