मुख्य समाचार

टीवी के दर्शकों को बड़ा झटका, 7 अप्रैल से बंद हो रहा है ‘ससुराल स‍िमर का 2’ सीरियल

टीवी के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का 2’ बंद होने वाला है। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ के मुताबिक, राध‍िका मुथुकुमार, तान्‍या शर्मा, अविनाश मुखर्जी और करण शर्मा के इस शो को मेकर्स ने बंद करने का फैसला किया है। यह शो अब 7 अप्रैल से टीवी पर टेलीकास्‍ट नहीं होगा। पहले सीजन की सफलता के बाद 26 अप्रैल 2021 को ‘ससुराल सिमर का 2’ लॉन्‍च हुआ था। अब तक इस सीरियल के 619 एपिसोड टेलीकास्‍ट हो चुके हैं। जाहिर तौर पर स‍िमर, आरव, रीमा और विवान के किरादारों के फैंस के लिए यह दिल तोड़ने वाली खबर है।

शो से जुड़े सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हां, ससुराल सिमर का-2 खत्म हो रहा है। हम क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं और 4 अप्रैल को शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह एक शानदार यात्रा रही है। हम एक ऐसे समय में हैं, जहां नए शोज तीन महीने से भी कम समय में शो बंद हो रहे हैं। हमें खुशी है कि हमने दो साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। हमने शो में अलग-अलग एलिमेंट को पेश करने की कोशिश की।’

‘अंत में सबकुछ नंबर गेम पर आ जाता है’

इसके आगे कहा गया है, ‘हाल ही हमने कहानी में सुपरनैचुरल एलिमेंट भी जोड़ा और मेल लीड (अविनाश) को नाग के रूप में ट्रांसफॉर्म किया। हालांकि, हमें लगा कि कहानी अपनी दिशा में आगे बढ़ चुकी है और अब अलविदा कहने का समय आ गया है, कयोंकि अंत में, सब कुछ नंबर गेम पर आ जाता है।’

अविनाश मुखर्जी ने ‘नाग’ बनने पर कही थी ये बात

‘बॉम्बे टाइम्स’ के साथ अपनी पिछली बातचीत में शो के लीड एक्‍टर अविनाश मुखर्जी ने कहा था कि वह अपने नए अवतार के लिए बहुत एक्‍साइटेड हैं, जिसमें वह नाग बन गए थे। उन्होंने कहा था, ‘यह दर्शकों और मेरे दोनों के लिए रोमांचक और अच्छा है, क्योंकि हीरो नाग सांप बन जाएगा और नेगेटिव हो जाएगा। वह परिवार के लिए बुरा काम करेगा।’

टीवी पर 7 साल टेलीकास्‍ट हुआ था ‘ससुराल सिमर का’ का पहला सीजन

‘ससुराल सिमर का’ सीरियल का पहला सीजन 2011 में टेलीकास्‍ट हुआ था। करीब 7 साल तक हिट शो के रूप में सराहे जाने के बाद इसे 2018 में ऑफ एयर किया गया। पहले सीजन में दीपिका कक्‍कड़, कीर्ति गायकवाड़ केलकर, अव‍िका गौर, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम प्रमुख भूमिकाओं में थे। दूसरे सीजन को पहले सीजन की पॉपुलैर‍िटी का फायदा तो मिला, लेकिन यह दर्शकों के दिल में वो जगह नहीं बना पाई, जो पहले सीजन ने बनाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button