रबाडा, शाकिब, मिलर और… IPL के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे ये 14 सूरमा, चोट नहीं है वजह

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के मुकाबले के साथ शुरू होगा। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो फिट तो हैं लेकिन इंटरनेशनल मैच की वजह से शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
हम आपको बताते हैं कि इन सीरीज की वजह से कौन-कौन से खिलाड़ी शुरुआती मैचों नहीं खेल पाएंगे:
चेन्नई सुपर किंग्स: मथीशा पथिराना और महेश तीक्षाना 8 अप्रैल के बाद उपलब्ध तक उपलब्ध नहीं होंगे। कम से कम तीन मैच मिस करेंगे।
पंजाब किंग्स: कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को टीम में शामिल हो सकते हैं। पहला मैच मिस करेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक 3 अप्रैल को टीम से जुड़ सकते हैं। कम से कम 2 मैच मिस करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद: कप्तान एडेन मार्कराम के साथ मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन 3 अप्रैल को टीम में शामिल हो पाएंगे। ये पहला मैच नहीं खेलेंगे।
गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर 3 अप्रैल तक ही आ पाएंगे और टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स: लिटन दास और शाकिब अल हसन 8 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे, कम से कम पहले 2 मैच मिस करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स: मुस्तफिजुर रहमान भी 8 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होने की वजह से तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। लुंगी एनगिडी और एनरिक नार्जे भी कम से कम पहला मैच मिसकरने जा रहे।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स: कोई भी खिलाड़ी इन सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहा।