खेल

NMACC में तीसरे दिन लगा फैशन का तड़का, साथ दिखीं अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां, देखिए तस्वीरें

नई दिल्ली :नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) की लॉन्चिंग सेरेमनी का आज तीसरा दिन था। इस लॉन्चिंग सेरेमनी में आज अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां एक साथ दिखीं। NMACC के तीसरे दिन भी देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा। अंबानी परिवार की पार्टी हो और धमाकेदार ना हो, यह तो हो ही नहीं सकता। तीन दिन की इस लॉन्चिंग सेरेमनी में देशी-विदेशी कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनस जगत से जुड़े दिग्गजों ने चार चांद लगाए। इस लॉन्चिंग सेरेमनी की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने की।

द आर्ट हाउस का हुआ उद्घाटन

सेरेमेनी में तीसरे दिन सेंटर में विजुअल आर्ट्स के लिए समर्पित जगह द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने किया। वे मुकेश अंबानी की मां हैं। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सहित पूरा परिवार इस दौरान मौजूद था। कोकिलाबेन ने दीप जलाकर द आर्ट हाउस का उद्घाटन किया। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी और अजय पीरामल नजर आए थे।

इंडिया इन फैशन का अनावरण

सेरेमनी के आखिरी दिन नीता और ईशा अंबानी ने ‘इंडिया इन फैशन: द इम्पैक्ट ऑफ इंडियन ड्रेस एंड टेक्सटाइल्स ऑन द फैशनेबल इमेजिनेशन’ का अनावरण किया। यह रिजोली द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक है। इस कार्यक्रम में अंबानी परिवार के सदस्य काफी फैशनेबल ड्रेसेज में दिखाई दिए।

लाल ड्रेस में बड़ी खूबसूरत दिखीं ईशा अंबानी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मुकेश अंबानी के बेटे-बहू आकाश अंबानी और श्लोका मेहता छाए रहे। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराहट के साथ सभी का वेलकम कर रहे थे। श्लोका ने एक थिक बॉर्डर वाली शिमरी गोल्ड साड़ी और पिंक दुपट्टा पहना हुआ था। वहीं, आकाश ने बॉटल ग्रीन कुर्ता और एंब्रॉयडरी जैकेट पहनी हुई थी। ईशा अंबानी अपनी लाल ड्रेस में बड़ी खूबसूरत दिखाई दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button