खेल

ये है बड़े काम का ज्ञान… विराट कोहली ने तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को पढ़ाया क्रिकेट का पाठ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस पर धांसू अंदाज में 8 विकेट से जीत दिलाने के बाद विराट कोहली युवा खिलाड़ियों से बात करते नजर आए। कोहली ने मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को टिप्स देते दिखाई दिए। मैच में मुंबई इंडियंस ने 171 रन बनाए थे, जबकि बैंगलोर ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने की धांसू बैटिंग

मुंबई के सूरमा बल्लेबाज जहां सस्ते में आउट हुए तो दूसरी ओर तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने जबरदस्त बैटिंग की। तिलक ने 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 84 रन ठोके, जबकि नेहल ने 2 छक्के और एक चौका के दम पर 21 रन ठोके।

मुंबई के लिए अकेले लड़े तिलक

मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बीच युवा तिलक धाक जमाने में सफल रहे। तिलक ने शानदार अर्धशतकीय पारी (84* रन, 46 गेंद, 9 फोर, 4 सिक्स) खेली और डेब्यू कर रहे नेहल वधेरा (21 रन, 13 गेंद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। लीग में पदार्पण कर रहे अरशद खान (15* Ṇरन, 9 गेंद) के साथ बाएं हाथ के बैटर तिलक ने आठवें विकेट के लिए भी 17 गेंदों पर 48* रन की नॉट आउट पार्टनरशिप की। टॉस गंवाने के बाद मुंबई ने पावरप्ले में ही 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

हार से निराश दिखे कप्तान रोहित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1459 दिन बाद आईपीएल की वापसी हुई थी और उसने अपने फैंस को आठ विकेट से जीत का तोहफा दिया। आरसीबी का सामना धाकड़ बल्लेबाजों वाली टीम मुंबई इंडियंस से था। पिछले सीजन की फिसड्डी टीम मुंबई की बैटिंग शुरू में लड़खड़ा गई। रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके। हार के बाद वह निराश दिख रहे थे।

फाफ डु प्लेसिस और विराट का तूफान

मैच में युवा तिलक वर्मा की 84* रन की तेज पारी के बूते मुंबई ने सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण खड़ा किया। कैप्टन फाफ डुप्लेसिस (73 रन, 43 बॉल, 5 फोर, 6 सिक्स) और विराट कोहली (82* रन, 49 बॉल, 6 फोर, 5 सिक्स) की ओपनिंग जोड़ी ने ही 148 रन की साझेदारी करके मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फाफ ने 29 जबकि विराट ने 38 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। बैंगलोर ने पावरप्ले में 6 विकेट पर 53 रन बना लिए थे। आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की।

​हिटमैन का संघर्ष जारी

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले सीजन 10वें और आखिरी स्थान पर थी और तब टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। अपने आईपीएल करियर के सबसे खराब सीजन के बाद उनसे इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, उनका संघर्ष जारी रहा। हिटमैन ने 10 गेंदों पर सिर्फ 1 रन का योगदान दिया। आईपीएल के पिछले 15 मैचों में उनके नाम 17.93 के औसत और 115.4 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 269 रन हैं।

विराट की 45वीं हाफ सेंचुरी

विराट कोहली ने आईपीएल करियर में 45वीं हाफ सेंचुरी बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button