भारत के आर्थिक मॉडल से दूर होगी पाकिस्तान की कंगाली, इमरान खान के इस ‘आइडिया’ में कितना दम?

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान संकट में घिरे अपने मुल्क को बार-बार भारत की ओर देखने की नसीहत दे रहे हैं। कभी विदेश नीति तो कभी आर्थिक मॉडल। एक नए वीडियो में इमरान आर्थिक संकट दूर करने के लिए प्रवासी पाकिस्तानियों के निवेश पर जोर देते दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए वह भारत और चीन के मॉडल का उदाहरण देते हैं। दरअसल विदेशों में बसे पाकिस्तानियों ने अपने मुल्क में पैसे भेजना कम कर दिया है। इसने पहले से संकटग्रस्त देश में डॉलर की किल्लत को और बढ़ा दिया है। इमरान ने कहा कि ‘विदेशों में बसे हमारे पाकिस्तानी काफी अमीर हैं’।
कितने अमीर हैं प्रवासी पाकिस्तानी?
इमरान ने कहा, ‘सिर्फ 20 हजार पाकिस्तानियों ने दुबई में चार अरब डॉलर की प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। सिर्फ 20 हजार पाकिस्तानियों ने… आईएमएफ से हम 6 अरब डॉलर के लिए हर चीज मानने को तैयार हैं। अमेरिका में सिर्फ 16 हजार पाकिस्तानी अमेरिकी डॉक्टरों की नेट वर्थ 200 अरब डॉलर है। अमेरिका में लाखों पाकिस्तानी हैं। 10 टॉप पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनसमैन की नेट वर्थ 25 अरब डॉलर है। हमारे पाकिस्तानी अमीर हैं।’