दुनिया

हूती विद्रोहियों के आगे झुक गए प्रिंस सलमान? आतंकियों से शांति वार्ता करने यमन पहुंचे सऊदी अधिकारी

काहिरा: यमन में नौ साल से जारी संघर्ष का समाधान निकालने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत सऊदी अरब के अधिकारी ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से बातचीत के लिए रविवार को यमन की राजधानी सना पहुंचे। इस घटनाक्रम को सऊदी अरब की रणनीति में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। सऊदी अरब यमन के हूती विद्रोहियों को आतंकवादी मानता है। यमन में साल 2015 से संघर्ष जारी है। हूती विद्रोहियों ने जब यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया, तब तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दरबू मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा था। बाद में सऊदी अरब समर्थित सेना ने हूती विद्रोहियों से सना को तो खाली करवा लिया गया, लेकिन अधिकतर हिस्सों पर अब भी उनका कब्जा है।

यमन की सरकार को समर्थन देता है सऊदी

यमन का पड़ोसी सऊदी अरब राष्ट्रपति हादी का समर्थन करता है। यही कारण है कि 2015 में सऊदी अरब ने कई खाड़ी देशों से गठबंधन कर यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए थे। इनमें सऊदी अरब को संयुक्त अरब अमीरात से भी मदद मिली, लेकिन बाद में वह अलग हो गया। इसके जवाब में हूती विद्रोही भी सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहे हैं। इन हमलों में सऊदी अरब को काफी नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका शुरू में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी का साथ दिया था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने अपनी नीति बदल ली और सऊदी को अकेला छोड़ दिया।

ईरान की मदद से हो रहा शांति समझौता

माना जा रहा है कि हूती विद्रोहियों के साथ बातचीत ईरान के हस्तक्षेप के काऱण हो रही है। कुछ दिनों पहले तक सऊदी अरब और ईरान कट्टर दुश्मन हुआ करते थे। सऊदी अरब दुनियाभर के सुन्नी मुसमलानों के नेता बनने का दावा करता है, वहीं ईरान शिया मुसलमानों का। इसके अलावा कूटनीतिक क्षेत्र में भी दोनों के बीच काफी तनाव था। लेकिन, चीन की मदद से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बहाल हो चुके हैं। इसे अमेरिका की बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है।

ओमानी प्रतिनिधिमंडल भी होगा शामिल

हूती द्वारा संचालित ‘सबा’ समाचार एजेंसी ने बताया कि यमन में सऊदी अरब के राजदूत मोहम्मद बिन सईद अल जाबेर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों का संचालन करने वाली हूती की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख महदी अल मशत के साथ वार्ता करेगा। एजेंसी ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार को सना पहुंचा ओमानी प्रतिनिधिमंडल भी वार्ता में शामिल होगा।

हूती विद्रोहियों ने ट्वीट कर दी जानकारी

हूती नेता मोहम्मद अल-बुकैती ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब और ओमान के अधिकारी ”क्षेत्र में व्यापक और स्थायी शांति प्राप्त करने के तरीकों” पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हूती और सऊदी अरब के बीच शांति स्थापित करना ”दोनों पक्षों की जीत होगी” और उन्होंने सभी पक्षों से ”शांतिपूर्ण माहौल को बनाने” के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। सऊदी अरब ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के कार्यालय ने भी इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button