विदेश में छाई देवरानी-जेठानी की जोड़ी, प्रियंका चोपड़ा-सोफी टर्नर की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग

प्रियंका और सोफी के दीवाने फैंस
तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही उनके चाहने वाले उन पर फिदा हो गए। एक फैन ने लिखा- वे अच्छी दिख रही हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वाइव्स डिपार्टमेंट में जोनस ब्रदर्स लकी हैं।’ एक कमेंट में यह भी लिखा है, ‘द क्वीन्स।’
मालती को पकड़े निक जोनस
हाल ही में प्रियंका ने निक के कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर कीं। प्यारे और सबसे अच्छे माता-पिता मालती मैरी को भी वहां ले गए और यहां तक कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी उनके साथ ही थीं। एक तस्वीर में निक स्टेज पर साउंड चेक के दौरान बेबी मालती को पकड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वाह! क्या रात थी।’
प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्में
प्रियंका और रिचर्ड मैडेन की ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर लाइव होगी। इसके अलावा उनकी कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ ‘जी ले जरा’ आ रही है। हाल ही में, उन्होंने इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ नाम की अपनी अगली फिल्म की घोषणा की।