किसी काम के नहीं दिल्ली के आधे दर्जन कोच, सपोर्टिंग स्टाफ पर गाज गिरनी तय, वॉर्नर का भी कटेगा पत्ता?

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के अगले सत्र में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकता है जबकि इस सत्र के आखिर में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भविष्य को लेकर फैसला किया जा सकता है। जहां तक डेविड वॉर्नर का सवाल है तो वर्तमान सत्र में उन्होंने अभी तक टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं और अगर वह खुद केवल बल्लेबाजी पर ही ध्यान केंद्रित करने का फैसला नहीं करते हैं तो उनका सत्र के आखिर तक कप्तान बने रहना तय है।
दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान कोचिंग स्टाफ में क्रिकेट निदेशक के रूप में सौरव गांगुली, पोंटिंग (मुख्य कोच), जेम्स होप्स (सहायक कोच), अजीत आगरकर (सहायक कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), बीजू जॉर्ज (सहायक कोच) शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘इसलिए निश्चित तौर पर अगले सत्र में इतना बड़ा कोचिंग स्टाफ नहीं होगा। इनमें से कुछ को हटाया जा सकता है।’ आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली की टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है।