खेल

सोना, FD, सेंसेक्‍स या लिक्विड फंड… इनमें से कौन बना रहा मालामाल? 10 साल का रिटर्न देखिए

नई दिल्ली: आप नौकरी करते हों या बिजनस अपनी सेविंग्स को सही जगह निवेश करना जरूरी है। अगर अपनी बचत को सही जगह निवेश किया जाए तो बंपर रिटर्न मिलना भी तय है। लोग कई तरह की स्कीम्स में निवेश करते हैं। कोई सोने में निवेश करना पसंद करता है तो कोई बैंक एफडी में पैसा जमा करता है। कुछ लोगों को लिक्विड फंड (Liquid Fund) पसंद होते हैं, लेकिन इन सभी में किसमें सबसे अच्छा रिटर्न मिलता है। निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो भी इसी हिसाब से तैयार करना चाहिए। एक अच्छा पोर्टफोलियो वही है जिसमें अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स में निवेश किया गया हो। इसमें निवेशक को रिस्क फैक्टर, लिक्विडिटी, टैक्स और लॉक-इन नियमों के बारे में जानकारी होनी भी जरूरी है। पिछले 10 वर्षों में गोल्ड (Gold), एफडी (FD), इक्विटी (Sensex) और कैश यानी लिक्विड फंड्स (Liquid Fund) में निवेश करने वालों को कितना रिटर्न मिला है। हम इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इससे आपको अपनी गाढ़ी कमाई सही जगह निवेश करने में मदद मिलेगी।

    बता दें कि इनवेस्‍टमेंट रिटर्न्‍स का यह डेटा 20 मार्च 2023 तक का है। यहां पर सोने का रिटर्न घरेलू कीमतों पर आधरित है। कैश का मतलब लिक्विड फंड्स कैटिगरी के एवरेज रिटर्न से है। फिक्स्ड इनकम में SBI के डिपॉजिट रेट्स लिए गए हैं। इक्विटी का मतलब बेंचमार्क सेंसेक्‍स रिटर्न (प्राइस) है।

    एक साल के निवेश पर रिटर्न

    मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल के रिटर्न देखें तो गोल्ड ने सबसे ज्याद 11.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। लिक्विड फंड ने 5.36 प्रतिशत, एफडी ने 5.1 फीसदी और इक्विटी ने 0.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    3 साल के निवेश पर रिटर्न

    अगर तीन वर्ष के निवेश को देखें तो सबसे ज्यादा रिटर्न इक्विटी (सेंसेक्स) में 24.43 फीसदी का रिटर्न दिया है। गोल्ड ने 12.85 प्रतिशत, एफडी ने 5.7 फीसदी और लिक्विड फंड ने 4.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    5 साल के निवेश पर रिटर्न

    पिछले पांच वर्षों के निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न गोल्ड ने 12.85 फीसदी का दिया है। इसके बाद इक्विटी में 11.8 फीसदी, एफडी में 6.4 प्रतिशत, लिक्विड फंड में 5.09 फीसदी का रिटर्न मिला है।

    10 साल के निवेश पर रिटर्न

    पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा रिटर्न इक्विटी (सेंसेक्स) में 11.8 प्रतिशत मिला है। एफडी में 8.75 फीसदी, लिक्विड फंड में 6.56 प्रतिशत और एफडी पर 8.75 फीसदी का रिटर्न मिला है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button