इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को मिले पूरे 2.83 लाख, दिया 180 फीसदी का रिटर्न

मुंबई: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी निवेशकों को कई शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर स्मॉल कैप सिविल कंपनी का है। इसके शेयरों ने निवेशकों को 180 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। यह शेयर टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड (Titagarh Wagons Limited) का है। टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड (Titagarh Wagons Limited) के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 102.20 रुपये से बढ़कर 18 अप्रैल 2023 को 293.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल की होल्डिंग अवधि में शेयरों में करीब 183% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बता दें कि टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड (Titagarh Wagons Limited) मुख्य रूप से फ्रेट वैगन, पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुल, जहाज आदि के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। कंपनी 8,000 की क्षमता वाली भारत की सबसे बड़ी वैगन निर्माताओं में से एक है।