दुनिया

दुनिया की इस कार पर लगा सबसे महंगा नंबर प्‍लेट, 122 करोड़ रुपए में हुई थी नीलामी

दुबई: दुबई अपने धन दौलत और ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा दुबई को उसकी महंगी और लग्जरी गाड़ियों के लिए भी जाना जाता है। इन्हीं महंगी गाड़ियों पर लगने वाला दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट दुबई में नीलाम हुआ था। अब इसे एक टेस्ला कार पर देखा गया है। भारत में आरटीओ डिपार्टमेंट वीआईपी नंबर प्लेट महंगी कीमत पर देता है। लेकिन दुबई में खास नंबर प्लेट की नीलामी होती है। हाल ही एक नंबर प्लेट इतना महंगा बिका कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में आ गया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एमिरेट्स ऑक्शन एलएलसी की ओर से पेश किए गए दो अक्षरों वाले लाइसेंस प्लेट को 15 मिलियन डॉलर लगभग 122 करोड़ रुपए में बेचा गया। अपनी बड़ी कीमत के चलते यह नंबर प्लेट दुनिया का सबसे महंगा हो गया है। मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स के सहयोग से नंबर प्लेट की ये नीलामी फोर सीजन्स होटल में हुई थी। यह नंबर प्लेट P7 है। पहली नजर में देखने से लगता है कि यह सिर्फ 7 लिखा हुआ है। नंबर प्लेट के दूसरे कोने पर छोटे अक्षर में P लिखा है।

नीलामी घर ने कही ये बात

नीलामी के जरिए 222 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए जो शेख मोहम्मद बिन राशिद की ओर से चलाए जाने वाले फूड प्रोजेक्ट में जाएगा। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नीलामी घर ने लिखा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अमीरात नीलामी की ओर से आयोजित मोस्ट नोबल नंबर्स चैरिटी नीलामी ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।’ नीलामी घर ने आगे लिखा कि प्लेट नंबर P7 को 5.5 करोड़ दिरहम में बेचा गया, जिससे वह दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट बन गया।

टेस्ला पर लगा नंबर प्लेट

यह जानकारी नहीं है कि नंबर प्लेट को किसने खरीदा। लेकिन एक टेस्ला कार पर इसे लगे देखा गया है। हसन सजवानी नाम के ट्विटर यूजर ने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया। एक वीआईपी नंबर को खरीदने के लिए लोग आमतौर पर लाखों रुपए दे देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग इसे भाग्य, अंक शास्त्र और स्टेटस सिंबल से जोड़ते हैं। चैरिटी के जरिए धन बटोरने के लिए दुबई में इस तरह की नीलामी होती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button