दुनिया

ईरान ने शुरू की मेगा वॉर एक्‍सरसाइज, दुश्‍मन को दिखाएगा अपनी ताकत, खतरनाक हथियारों की होगी टेस्टिंग

तेहरान: ईरान के सशस्त्र बलों ने मंगलवार को देश के संवेदनशील जगहों की रक्षा करने की अपनी तैयारियों को दिखाने के लिए देश में बड़े पैमाने पर वायु रक्षा युद्धाभ्यास शुरू किया, ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने युद्धाभ्यास के प्रवक्ता अब्बास फराजपुर का हवाला देते हुए बताया- ईरानी सेना और इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) के बलों ने मोडाफियन अस्मान-ए वेलायत 1401 ड्रिल में हिस्सा लिया, जो ईरानी हवाई क्षेत्र के दो-तिहाई हिस्से में है।

ड्रिल एरिया का होगा सर्वे
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से फराजपुर ने कहा कि यह वायु रक्षा प्रणालियों की गतिशीलता और एक निष्क्रिय रक्षा परिदृश्‍य में परिचालन बलों की प्रतिक्रिया की गति का परीक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि सेना की विमानन शाखा और आईआरजीसी वायु सेना के मानवयुक्त और मानव रहित हवाई टोही के साथ-साथ वायु रक्षा डिवीजनों का पता लगाने, ट्रैकिंग और युद्ध प्रणाली का परीक्षण किया जा रहा है।

फराजपुर ने कहा कि उन्नत सक्रिय और निष्क्रिय राडार से लैस पूरी तरह से स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली किसी भी शत्रुतापूर्ण लक्ष्य का पता लगाने के बाद उसे ट्रैक करने और उसका सामना करने के लिए ड्रिल क्षेत्र का सर्वेक्षण करेगी।

तसनीम समाचार एजेंसी ने ईरान के खतम अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस के कमांडर अमीर-कादर रहीमजादेह का हवाला देते हुए कहा- देश के संवेदनशील परमाणु और सैन्य केंद्रों पर नकली हमले शुरू करने के लिए 100 से अधिक मानवयुक्त और मानव रहित विमानों को शामिल करके देश की वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण किया।

पुलिस भी होगी शामिल
उन्होंने जोर देकर कहा कि सशस्त्र बल ड्रिल में ज्यादातर घरेलू हवाई रक्षा हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें सुरक्षा कारणों से भूमिगत सुरंगों में छिपे हथियार भी शामिल हैं। कमांडर ने कहा कि बासीज स्वैच्छिक बल और पुलिस भी संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस अभ्‍यास के जरिए ईरान, अमेरिका को एक बड़ा संदेश देना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button