खेल
गिरते बाजार में भी 20% चढ़ गया Shree Hanuman Sugar & Industries का शेयर, देखिए पेनी स्टॉक्स की सूची

मुंबई: बीती रात वॉल स्ट्रीट इंडेक्स गिर कर बंद हुआ। हालांकि, एशियाई शेयर बाजारों में आज निवेशकों की धारणा मिली-जुली थी। सूचना प्रौद्योगिकी और धातु क्षेत्रों में नुकसान से प्रेरित भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने सत्र की शुरुआत गिरावट से की।
अपने मजबूत अपट्रेंड के साथ, बीएसई रियल्टी और बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ने नुकसान की भरपाई करने का प्रयास किया। प्रमुख सूचकांकों के सुस्त प्रदर्शन के बावजूद, ब्रॉडर मार्केट्स में निवेशकों का आशावाद दिखाई दे रहा था।
बीएसई पर 2,180 शेयरों में तेजी और 1,314 शेयरों में गिरावट के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेशियो बढ़ने वाले शेयरों के पक्ष में मजबूती से बना रहा। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर लिमिटेड के शेयर के कीमत में 13% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। यदि इसके वॉल्यूम को देखें तो इसमें 16 गुना से अधिक की वृद्धि हुई। ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदे गए। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड बीएसई लार्जकैप पैक में 4% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा।
सुबह 11:55 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.42% गिरकर 61,098 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.41% गिरकर 18,073 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स और आईटीसी लिमिटेड शीर्ष लाभार्थी थे, जबकि एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस बाजार को खींचने वाले थे।