खेल

आज से खुल गया इस REIT का IPO, पैसा लगाने से पहले इन बातों को भी जान लें

नई दिल्ली: आईपीओ (Initial Public Offer) के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए एक अवसर आ गया है। आज ही नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT के IPO का सब्सक्रिप्शन खुला है। इसमें आगामी 11 मई तक बिड किया जा सकेगा। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) भारत का पहला REIT (Real Estate Investment Trust) आईपीओ है। यह किराए पर देने वाली रिटेल रियल एस्टेट एसेट्स का समर्थन प्राप्त है। कंपनी अपनी रिटेल आरईआईटी (Retail REIT) आईपीओ के जरिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाएगी।


एंकर इंनवेस्टर्स से जुटाए 1,440 करोड़

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट में एंकर निवेशकों के लिए आवेदन कल ही खुला था। इससे कंपनी ने 1,440 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। आज से यह आम जनता एवं कुछ अन्य निवेशकों के लिए खुला है। इस आईपीओ के लिए प्रति यूनिट प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 1500 यूनिट और बाद में इतनी ही संख्या के गुणक में बोली लगानी होगी। मतलब कि इस IPO में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपए का निवेश करना होगा।


कौन हैं आईपीओ के लीड मैनेजर

आईपीओ के बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और BoA ML हैं। इस आईपीओ के साइज की बात करें तो नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO में 1,400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर किए जाएंगे। इसके अलावा 1,800 रुपए का OFS होगा।

क्या है जीएमपी

ग्रे मार्केट में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ पॉजिटिव में ट्रेड हो रहा है। कल शाम इसके एक यूनिट के लिए चार से पांच रुपये का प्रीमियम कोट किया जा रहा था। 100 रुपये के शेयर पर पांच रुपये का जीएमपी, मतलब कि अभी इस पर पांच फीसदी का प्रीमियम बताया जा रहा है।


14 शहरों में है कंपनी के मॉल

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की बात करें तो यह देश का सबसे बड़ा मॉल प्लेटफॉर्म है। कंपनी के 14 प्रमुख शहरों में 17 हाई क्वालिटी एसेट्स शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button