ग्राम अलोना में आवाडा पावर प्लांट के द्वारा सरकारी चकरोड व ग्रामसभा की जमीन का अधिग्रहण,प्रधान भी पीड़ितों के साथ।
खेत जंगल में निकलवाने,मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी चकबंदी लेखपाल ने ग्रामीणों को दी।

खेत जंगल में निकलवाने,मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी चकबंदी लेखपाल ने ग्रामीणों को दी।
बांदा- ग्राम अलोना व तहसील पैलानी जिला-बांदा में आवाडा पावर प्लांट का काम चल रहा है। जिसमे ग्राम वासियों की सरकारी रास्ता जो खेतो को जाता है उसमें वैरियल लगाकर रास्ता को बाधित कर दिया है। खेत जाने में किसानों को समस्यों का सामना करना पड़ता है। व ग्राम समाज की
जमीन को भी अधिग्रहण कर लिया है व अपने गार्ड व गनमैन भी लगा दिया है जो किसानों को खेत जाने में रोक लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी पैलानी को अवगत कराया. इसके बाद चकबंदी लेखपाल व तहसीलदार पैलानी मौके पर आये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
आज दिनांक को पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी बांदा को लिखित ज्ञापन सौंपकर बताया कि लेखपाल के व्दारा किसानो को धमकी भी दी गयी कि ज्यादा कार्यवाही आगे करोगे तो तुम्हारे खेत जंगल में निकलवा के चला दिये जायेंगे और तुम लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया जायेगा, और यहाँ से किसी भी किसान को रास्ता नहीं मिलेगा| ग्राम समाज की जमीन को अधिग्रहण कर लिया है और ग्राम प्रधान के मना करने पर नहीं माने और कहा कि जिलाधिकारी का आदेश है कि काम नहीं रुकेगा । अतःहम किसान भाइयों के लिए खेतों में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। हमको रास्ता दिलाने की व जमीन अधिग्रहण को रोकना न्याय हित में आवाश्यक है।