सैकड़ों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सामग्री को गोदाम से सेन्टर तक ले जाने के भाड़े का वर्षो से भुगतान नहीं हुआ, जिलाधिकारी से मांगा न्याय :- शालिनी सिंह पटेल।
एन०आर०एल०एम० मिशन के तहत टी०एच०आर०में काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की दीदियां।

बांदा के बबेरू ,तिंदवारी ,नरैनी ब्लॉक के एन०आर०एल०एम० मिशन के तहत टी०एच०आर०में काम करने वाली स्वयं सहायता समूह की दीदियों का भुगतान कराने के लिए डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर तुरंत भुगतान मिलने की किया मांग शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा के नेतृत्व में जिला अधिकारी को को अपनी मांगों को लेकर शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,तिन्दवारी ब्लॉक से आयी हुयी महिलायें है,बाल पोषाहार विभाग एन०आर०एल०एम० मिशन के द्वारा हमें टी०एच०आर० का कार्य सौंपा गया,जिसे हम बखूबी गोदाम से उठान करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचाने का कार्य किया।इस कार्य को करने के एजव में सरकार द्वारा रूपये भुगतान करने के लिए कहा गया।
जो भुगतान समय से नहीं हो पा रहा। हम अपनी जेब से कब तक पैसा लगाते रहेगें। जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है ।इधर महिलाए को मेहनत की मजदूरी भी नही मिल रही ही करीब 3 साल से महिलाए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ से मांग किया है को हमारी मजदूरी का समय से भुक्तान किया जाए ।
इस सम्बन्ध में डी०सी० एन०आर०एल०एम० ऑफिस में कई बार लिखित रूप से पत्र दिया गया, लेकिन वहां से कोई समाधान नहीं हुआ। हमारी मांग है कि हम पीड़ितो की को ध्यान आकृष्ट करते हुए हमारा भुगतान कराया जाए ,शारदा देवी ने बताया जय की जो विभिन्न ब्लाको के ग्रामपंचायतो के में जो सामुदायिक शौचालय बने उनको हमको सुबह 4बजे उठकर खलोना पड़ता है साफ सफाई करनी पड़ती है। साफ सफाई के कोई सामग्री नही देते है न ही हमारा मजदूरी भुगतान देते है।
इस मौके पर शालनी पटेल जनता दल युनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा,गोमतीसिंह,गीतादेवी, रामलाई,चन्द्रकान्ती,मंजू फूलकुमारी सहित अन्य महिलाऐ उपस्थित रही ।