शहर बांदा के मुहल्ले में पीने योग्य पानी की किल्लत से त्रस्त,पीड़ित पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बांदा के पास ।
पानी की समस्या से जूझ रहा बांदा नगर:- शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा जे डी यू।

बांदा- आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल का आरोप उत्तर प्रदेश सरकार मना रही है आजादी का अमृत महोत्सव,आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी बुंदेलखंड का बंदा नगर झेल रहा है पानी की पीड़ा नहीं हो पा रही जलापूर्ति जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है जनपद के शहर स्थित वार्ड नंबर17,12 जिसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को देखकर अवगत कराई गई। राजेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा आश्वासन दिया गया तत्काल कार्यवाही कर पानी/ कूड़े की समस्या समाप्त कर, पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
बाँदा शहर के खुटला रहुनिया के वार्ड नंबर 12 और 17 में पानी की सप्लाई कई महीने से सुचारू रूप से नहीं हो रही है और अगर कभी पानी आता भी है तो बहुत गन्दा पानी आता जिसे पीने के लिये या खाना पकाने में उपयोग करना खुद को बीमार कर लेने से कम नहीं है लोग 20-20 लीटर के डिब्बे लेकर पर मजबूर है । एक तरफ सरकार का कहना है की हर घर जल पहुँचाया जायेगा और साफ और शुद्ध पानी पीने की लोगो को सुझाव दिया जा रहा है जिससे बीमारियों में रोकथाम लाया जा सके । यहाँ पानी के साथ साथ कूड़ा भी खुले में पड़ा है नालियां जाम है जिससे प्रतीत हो रहा है । नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी निभाने में अक्षम है। ज्ञापन देने में पीड़ित महिलाएं जलापूर्ति पेयजल भी लेकर के आए जो कि पीने योग्य कदापि नहीं था। शासन को चाहिए की आपूर्ति किया जाने वाला गंदा जल की जांच कर कर सुनिश्चित कर ले कि यह जल पीने योग्य है अथवा नहीं।
ज्ञापन देने में राहुनिया खुटला के लगभग आधा सैकड़ा पीड़ित जन ने सहभागिता की जिसमें प्रमुख रूप से मोतीलाल,सज्जन, सद्दाम,रुखसाना,आमना,धनेश,धर्मेंद्र, देवीलाल,सीमा,राजेश कुमार,नजमा,प्रकाश अन्य लोग उपस्थित रहे।