उत्तर प्रदेशमुख्य समाचारसामाजिक

कजली खोटने गए बच्चे,नदी में डूबे पांच बच्चे चार की मौत एक लापता।

घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे राज्य मंत्री रामकेश पटेल,श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा ने दिए रेस्क्यू ऑपरेशन के सख्त निर्देश।

बांदा – सिंघन कला के समीप गुरगावां में कजली खोंटने गए 5 बच्चे गाँव के पास केन नदी में डूब गए। आसपास के लोगों ने बमुश्किल 4 बच्चों को किसी तरह नदी से बाहर निकाला। उन्हें आनन-फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उधर पांचवें बच्चे की अभी तक खोज नहीं हो पाई है।कजली खोटे जाने की परंपरा है। जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिन्धकलां गाँव के मजरा गुरगवां में आज सुबह 5 वर्षीय सूर्यांश लवलेश व 8 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश निवासी ग्राम अरबई जिला महोबा, 19 वर्षीया राखी पुत्री रामकृपाल, 14 वर्षीया विजयलक्ष्मी पुत्री रामविशाल और 8 वर्षीय विवेक पुत्र रामशरण कजली खोंटने गाँव के पास स्थित केन नदी में गए थे।

इसी दौरान तेज बहाव में पांचों बच्चे नदी में डूब गए।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि नदी के तेज बहाव में आ जाने से चार बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लापता है बच्चों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर रामकेश निषाद जल शक्ति मंत्री घटना स्थल पहुंचकर देखा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर हर संभव मदद हेतु निर्देशित किया एवं घटनास्थल पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया…!

पीताम्बरा माई से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति व परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें…।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button