उत्तर प्रदेशमुख्य समाचार
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्णय से बार असोसिएशन बांदा के अधिवक्ताओं ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार।
हापुड़ और गाजियाबाद की घटनाओं में बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के फरमान पर।

बांदा आज दिनांक 9 सितंबर 2023 को बार एसोसिएशन बांदा के समस्त अधिवक्ता ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार। 29 अगस्त 2023 कोल्हापुर में सुई घटना में पुलिस के द्वारा निर्ममता से अधिवक्ता उनके ऊपर बरसाई गई लाठियों के विरोध में बार कॉउंसिल उत्तर प्रदेश में 8 सितंबर 2030 को आपात बैठक बुलाकर सर्व मान्य निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह ही आंदोलन का क्रम कार्यबहिस्कार यथावत जारी रखा जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जो जिला सत्र न्यायालय के प्रांगण में आयोजित होने थी उसका बार एसोसिएशन बांदा के समस्त अधिवक्ता गण बहिष्कार करेंगे, कार्य से विरत रहेंगे।
पीड़ित फरियादी जिनके मुकदमे राष्ट्रीय लोक अदालत में निदान पाने हेतु लगाए गए थे अधिवक्ताओ के विरत/बहिष्कार से परिसर में भटकते नजर आए।