बार एसोसिएशन बांदा पूरी तरह से करेगा सहयोग,लड़ेगा संवैधानिक लड़ाई,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र:- अध्यक्ष/महासचिव।
13 सितंबर से 15 सितंबर तक सभी अधिवक्ता रहेंगे कार्य से विरत।

बांदा आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को बार एसोसिएशन बांदा में सभी अधिवक्ताओं की सहमत पर संघ के अध्यक्ष राजेश दुबे एवं महासचिव ओम प्रकाश सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश मातृ संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए लिखकर अस्वस्थ किया गया कि हापुड़ और गाजियाबाद कांड में अधिवक्ताओं के साथ असवैधानिक एंव अमनवीय घटना एवं महिला अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिस पर विगत कई दिवस से प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से बिरत रह कर कर रहे विरोध ,उक्त कांड के दोषियों को जब तक प्रदेश सरकार संवैधानिक रूप से दंडित कर अधिवक्ताओं को न्याय नहीं दिलाता तब तक हर तरीके से वह प्रांगण के अंदर या बाहर हर तरीके से धरना प्रदर्शन अन्यत्र तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए बार एसोसिएशन बांदा,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का हर परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तैयार है।
प्रत्येक मण्डल मुख्यालय में अधिवक्ताओं का विशाल प्रदर्शन होना चाहिये जिसके लिये प्रत्येक मण्डल मुख्यालय में बार काउंसिल के एक एक सदस्य की प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी देनी चाहियें। इस के तुरन्त बाद राजधानी लखनऊ में जल्दी ही महा अधिवेशन बुलाकर जोरदार प्रदर्शन
किया जाना चाहिये तभी अधिवक्ताओं के वजूद का एहसास सरकार को होगा।