उत्तर प्रदेशरोजमर्रा

राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा,जनपद बांदा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

योजनाओ के लाभ समुदाय को प्राथमिकता से- अभिषेक खरे DPM 

योजनाओ के लाभ समुदाय को प्राथमिकता से- अभिषेक खरे DPM

बांदा:- दिनॉक 12 सितम्बर 2023 को उ०प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित परियोजना लक्षित हस्तक्षेप के तहत बांदा जनपद के नगर पालिका परिषद बांदा के साथ एच०आई०वी / एड्स पैरवी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टी०आई० परियोजना के समस्त स्टाफ एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और समस्त वार्डो के सभासद उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम के दौरान टी०आई० परियोजना निदेशक अखिलेश अवस्थी व परियोजना प्रबन्धक विष्णु प्रताप सिंह के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को एच०आई०वी० एड्स के बारें में जानकारी दी गयी, इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारी गण एंव सभासदो ने हिस्सेदारी निभायी। दिन मंगलवार के कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका परिषद के DPM अभिषेक खरे द्वारा बताया गया नगरपालिका स्तर की जो भी सरकारी योजनायें मै उन सभी का लाभ जोखिम समुदाय को प्राथमिकता के तौर पर दूँगा अन्त में इनकें द्वारा बताया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में समस्त नगरपालिका स्टॉफ, परियोजना स्टाफ अभिनव कुमार, रश्मि सिह, फूल सिंह, छायासेन, मैनादेवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button