उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
Lucknow Airport पर पकड़ा गया विदेश से तस्करी कर लाया गया लाखों का सोना, पेस्ट के रूप में ऐसी जगह छुपाए था यात्री

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 40 लाख का सोना पकड़ा गया है। कस्टम विभाग ने दुबई से आ रहे यात्री से ये सोना बरादम किया है। ये सोना उसने मलाशय में छुपाया था। ये सोना दिखने में गोल पत्थर की तरह दिख रहा था। सूत्रों के अनुसार कस्टमर विभाग की स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट ये सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि दुबई से आ रहे यात्री से 601.80 ग्राम सोना बरामद जब्त हुआ है। फ्लाइट संख्या E1484 से ये यात्री दुबई से लखनऊ पहुंचा था। बता दें कि जब एयरपोर्ट पर यात्री की स्कैनिंग की गई तब कस्टम विभाग को इसका शक हुआ जिसके आधार पर जांच में पूरा मामला सामने आ गया। फिलहाल कस्टम विभाग ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।