मनासा भाजपा में सब कुछ ठीक नही: पुष्कर झंवर की माधव मारू को चेतावनी,बोले ऊगली अड़ाकर तो बताओ टाँग पर टाँग रखकर चीर दूंगा

मन्दसौर/नीमच:- विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा- कांग्रेस दोनों ही दलों में अंतर खाने जमकर फुट देखने को मिल रही है नीमच जिले की मनासा विधानसभा में भी भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है भाजपा ने मनासा विधानसभा से पुनः माधव मारू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है
मनासा विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चावला भी दावेदारी कर रहे थे तथा आखरी तक उनका तय होने के भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पार्टी ने पुनः मारू को ही मैदान में उतारा है
जिंसके बाद चावला खुलकर सामने आए तथा मारू पर भृष्टाचार सहित गम्भीर आरोप भी लगाए थे।
अब कल मनासा में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन था।आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चावला, विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान कार्यकताओ को संबोधित करते हुए मनासा भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता पुष्कर झंवर ने माधव मारू को चेतावनी देते हुए कहा कि मारू मुझे चांटा मारने की धमकी देते है
में कहता हूं उन्होंने अपनी माँ का दूध पिया हो तो वह चांटा मारना तो दूर मेरे कार्यकर्ता तक को हाथ लगाकर के बता दे तुझे में टांग पर टांग रखकर चिर दुगा! संबोधन में झंवर ने कहा कि मैने भारतीय जनता पार्टी को अपनी माँ भी ज्यादा स्नेह दिया है पार्टी को अपनी माँ से भी बढ़कर माना है और निरंतर पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य किया है।
भाजपा नेता माधव मारू विरोधी इस बयान के बाद मनासा बीजेपी में बड़ी फुट सामने आई है ऐसे मगर पार्टी अंदर खाने हो रहे हैं मतभेद को दूर नहीं करती है तो चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
बताया जाता है कि मानसा में माधव मारू तथा झंवर के बीच काफी समय से नहीं बनती है तथा दोनों के बीच कही बार तनातनी भी हो चुकी है।