देशमध्य प्रदेश

पूर्व गृह मंत्री के भतीजे के दुकान से 5 किलो सोना,4 क्वींटल चांदी चोरी की वारदात,सूचना देने वाले को 11 लाख का ईनाम की घोषणा

एमपी रतलाम :-रतलाम जिले के जावरा में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे की सोने चांदी की दुकान पर करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात हो गई! चोर CCTV और DVR भी ले गए साथचोरों ने दुकान में रखी करीब चार से पांच किलो सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण आदि पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोर पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरे और सूत्रों से मिली शुरूआती जानकारी में चोरी गई ज्वैलरी की कीमत करीब पांच करोड रुपये आंकी जा रही है.
घटना पर दुकान मालिक का कहना है कि चोरों ने पहले रेकी की होगी तथा फिर वारदात को अंजाम दिया होगा। उन्होंने चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 11 लाख के नाम देने के बाद भी कहीं!
रतलाम जिले के जावरा में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात, भारी बारिश के बीच इस शहर में चोरों ने एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर करीब पांच करोड के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. जिनकी कीमत लगभग पांच करोड़ आंकी जा रही है. हालांकि कि ये अभी शुरूआती अनुमान है, जांच के बाद ही चीजें पूरी तरह से साफ हो पायेगी.

पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की है दुकान
खास बात ये है कि ये दुकान प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे की थी. चोरों के हौंसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारदात की जगह घंटाघर पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. शहर के बजाजखाना में सर्राफा व्यापारी प्रकाश कोठारी के कोठारी ज्वैलर्स नाम की दुकान पर चोर पीछे के रास्ते से घुसे और दुकान में रखे सोने और चांदी पर हाथ साफ कर दिया.

पांच करोड़ आंकी जा रही है कीमत
चोरों ने दुकान में रखी करीब चार से पांच किलो सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि चोर पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरे, घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी दुखी नजर आ रहा है.

कुछ ज्वैलरी रास्ते में बिखरी मिली
अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने वारदात के दौरान सब्बल से दरवाजे तोडें और फिर दुकान में घुसे. चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए. ज्वैलरी भी इतनी चुराई की कुछ तो रास्ते में ही बिखरी मिली. सुबह दुकानदार व परिजनो को जानकारी मिली तो उन्होने पुलिस को सूचना दी. मौके पर सूचना मिलते ही रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी और पुलिस अमला पहुंचा और साथ में रतलाम से डॉग स्कवाड भी मौके पर पहुंचा.दुकान का फ्रंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button