लगातार लुढ़क रहा पारा; यहां जानिए अपने शहर के मौसम का हाल, पंजाब में ठंड की दस्तक

बठिंडा। उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कई राज्यों में तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं कुछ जगह पर गुलाबी सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। पंजाब में आज के मौसम की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, कुछ जिलों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो सकती है। वहीं, कुछ जगहों पर धूप के साथ-साथ बादल छाने के आसार हैं।
पंजाब के कुछ जिलों में रात का तापमान अब 14 डिग्री सेल्सियस के करीब तक आ रहा है। रविवार को कुछ जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। आज बठिंडा, संगरूर, मालेरकोटला व बरनाला जिले में मौसम साफ रहेगा।
दो नवंबर को मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब में दो नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। दो नवंबर तक तो प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। तीन नवंबर के बाद से पंजाब के मौसम में भी बदलाव आ सकता हैं।
पंजाब में तापमान कितना है?
पंजाब के कुछ प्रमुख शहरों की बात करें तो रविवार को बठिंडा में अधिकतम तापमान 31.4, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, पटियाला में 32 और पठानकोट में 30 डिग्री रहा। वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो बठिंडा में 15.4, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, पटियाला में 16 और पठानकोट में 17 डिग्री रहा।