पंजाबमुख्य समाचारराज्य

24 घंटे में 1675.18 फीट तक पहुंचा जलस्‍तर… भाखड़ा बांध में पानी जमा करने की बढ़ी क्षमता

नंगल: भाखड़ा बांध की विशाल गोविंद सागर झील एक बार फिर पंजाब जैसे बड़े प्रांत को राहत देने के लिए तैयार हो चुकी है। बीबीएमबी की ओर से 13 अगस्त से खोल कर रखे गए फ्लड कंट्रोल गेटों की वजह से बांध का जलस्तर कम होकर 1675.18 फीट तक पहुंच गया है।

इस वजह से जलाशय में आपातकाल के दौरान पानी जमा करने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। केचमेंट एरिया से पानी की आवक भी कम होकर 47934 क्यूसेक तक आ पहुंची है वहीं सात फीट तक खोल कर रखे गए चार फ्लड कंट्रोल गेटों से छोड़े जा रहे 72632 क्यूसेक पानी के कारण बांध के जलस्तर में 24 घंटे के दौरान 1.27 फीट की कमी आ चुकी है।

13 अगस्त को चार साल बाद खोले गए थे गेट

बता दें कि गहन अध्ययन के साथ भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की ओर से पंजाब प्रांत के बड़े अधिकारियों के साथ सामजस्य बरकरार रखकर डैम से पानी इसलिए छोड़ा जा रहा है ताकि हिमाचल व पंजाब में एक साथ जोरदार वर्षा होने के समय बांध में हिमाचल से आने वाले बाढ़ के पानी को रोका जा सके।

इसके अलावा बांध पर लगे चार फ्लड कंट्रोल गेटों के अनिवार्य परीक्षण को जरूरी मानते हुए बीबीएनबी ने 13 अगस्त सुबह 11 बजे चार साल बाद गेटों को खोला था। सराहनीय है कि बांध के शक्तिशाली हाइड्रोलिक तकनीक पर आधारित फ्लड कंट्रोल गेट पहले की तरह सामान्य रूप से पानी कम अधिक छोड़ने के लिए जरूरत के अनुसार गत पांच दिनों से सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं।

पानी की आवक

14 अगस्त — 109834 क्यूसेक

15 अगस्त — 124005 क्यूसेक

16 अगस्त — 76898 क्यूसेक

17 अगस्त — 54887 क्यूसेक

18 अगस्त — 47934 क्यूसेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button