जसबीर सिहं डिंपा ने विदेश मंत्री के साथ की बैठक, तरनतारन में जल्द खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

तरनतारन। खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने विदेश मंत्री वी मुरलीधरन से नई दिल्ली में बैठक करते तरनतारन जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि लोगों की सुविधा लिए तरनतारन में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा।
तरनतारन हुआ था पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए मंजूर
जसबीर सिंह डिंपा ने केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन से बैठक मौके बताया कि वर्ष 2020 में तरनतारन लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र मंजूर हुआ था। जबकि कोरोना काल के दौरान पासपोर्ट सेवा केंद्र लिए इमारत का प्रबंध करना उचित नही था। उन्होंने बताया कि तरनतारन से संबंधित 600 लोग प्रत्येक दिन में पासपोर्ट के लिए आवेदन देते है। यह सभी अमृतसर आवेदन अमृतसर आते है।
मौके पर पासपोर्ट विभाग के केंद्रीय डायरेक्टर को दिए आदेश
अमृतसर में जहां स्टाफ की कमी है वहीं काम का बोझ पड़ता है। जबकि 6-6 माह तक लोगों को पासपोर्ट नही मिलता। सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने केंद्रीय मंत्री को कहा कि अगर विभाग के पास फंड की कमी है तो एमपी लैंड फंड से पासपोर्ट सेवा केंद्र लिए ग्रांट देने लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने मौके पर पासपोर्ट विभाग के केंद्रीय डायरेक्टर को आदेश दिया कि तरनतारन में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने लिए कार्रवाई शुरू की जाए।