क्राइमपंजाबमुख्य समाचारराज्य

अमृतसर में दिन दहाड़े युवक को मारी गोलियां, आरोपित फरार; CCTV खंगाल रही पुलिस

अमृतसर। थाना सदर के अधीन आते इलाका बटाला रोड स्थित बांके बिहारी गली मुर्गीखाना में दिन दहाड़े एक युवक की रास्ते में रोककर गोलियां मार कर हत्या (Man Shot Dead in Amritsar) कर दी गई। आरोपित मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने युवक को आवाज देकर बुलाया। जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो सीधे उस पर गोलियां चला (Fire on Man) दी गई। युवक के दो गोलियां लगी है।

CCTV खंगाल रही पुलिस

घायल अवस्था में उसे केडी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी एक प्रभजोत सिंह विर्क, एसीपी जीएस नागरा, सीआइए स्टाफ के इंचार्ज अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पुलिस आरोपितों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बटाला रोड की तरफ से फरार हो गए।

पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा जाएगा शव

मृतक की पहचान राहुल उर्फ साबा (25) निवासी संधू कालोनी बटाला रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आवाज लगा कर बुलाया फिर चला दी गोलियां

प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त राहुल के साथ शाम साढ़े चार बजे के करीब मोटर साइकिल (पीबी-02-बीबी-3553) पर सवार हो बांके बिहारी गली मुर्गीखाना में कुछ खाने पीने का सामान लेने के लिए गए थे। इसी दौरान वह जब सामान लेकर जाने लगे तो दो लोगों ने राहुल को आवाज लगाई। वह उनके पास चला गया। जैसे ही वह उनका पास पहुंचा तो उन्होंने सीधे उस पर गोलियां चला दी।

कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है युवक

दोनों भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आरोपितों ने उसके बाद भी गोलियां चलाई। उसने कुछ ईट पत्थर भी मारने की कोशिश की, लेकिन आरोपित गोलियां चलाकर फरार हो गए। उसने देखा कि दो-तीन गोलियां राहुल के लग चुकी थी। उसे तुरंत केडी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक राहुल बटाला रोड स्थित कपड़े की फैक्टरी में ही काम करता था।

सरेआम हथियार लेकर घूम रहे क्रिमिनल

मृतक के स्वजनों के मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी हत्या क्यो कर दी गई। स्वजनों ने आरोप लगाया कि नौजवान सरेआम हथियार लेकर घूम रहे है और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम है। आम और शरीफ इंसान को पुलिस रास्ते में रोककर कई बार पूछताछ कर लेती है, लेकिन इस तरह के लोगों को कहीं भी नहीं रोका जाता, जिनके पास हथियार होते है।

दिन दिहाड़े यह लोग हथियार लेकर सरेआम गोलियां चलाकर फरार हो जाते है। स्वजनों ने पंजाब सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।

जल्द आरोपित होंगे गिरफ्तार : एडीसीपी

एडीसीपी-एक प्रभजोत सिंह विर्क का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपितों ने किन कारणों से हत्या को अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button