उत्तर प्रदेश
इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेनिफर की मौत, कई दिनों से चल रही थी बीमार

इटावा। इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेनिफर की शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मौत हो गई, उसका हार्ट फेल हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरनी जेनिफर को वर्ष 2019 में लाया गया था उसने यहां पर दो बच्चों को भी जन्म दिया है।
वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी, कोरोना काल में उसे संक्रमण हुआ था। इसके बाद उसे ठीक कर दिया गया था, उसकी किडनी में इंफेक्शन भी हुआ था। एक बार उसकी डायलिसिस भी की गई थी। शेरनी के ब्लड सैंपल इंडियन वेटरिनरी इंस्टीट्यूट बरेली भेजे गए हैं।