‘सैम बहादुर’ के नए गाने ‘बढ़ते चलो’ ने खड़े किए रोंगटे, एक-एक शब्द छू लेगा आपका दिल

नई दिल्ली। विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ साल की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्मी ऑफिसर के रूप में हमने पहले भी विक्की को पर्दे पर दर्शकों के बीच देशभक्ति जगाते हुए देखा है। एक बार फिर वह अपने उम्दा अभिनय क्षमता से अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। ‘सैम बहादुर‘ के ट्रेलर के बाद नया गाना जारी किया गया है, जो पक्का आपका दिल जीत लेगा।
सैम बहादुर का नया गाना रिलीज
रुकना नहीं, झुकना नहीं… ये बोल हैं ‘सैम बहादुर’ के नए गाने ‘बढ़ते चलो‘ की। सोमवार को मेकर्स ने देशभक्ति से भरा ‘सैम बहादुर’ का नया गाना रिलीज किया गया, जिसके एक-एक बोल आपके दिल को छूने के लिए काफी हैं। ये गाना सैनिकों और देशवासियों के दिल में जुनून भरने वाला है।
सैम बहादुर‘ का गाना ‘बढ़ते चलो‘ को बनाने में म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का हाथ है, जिन्होंने सदाबहार गानों का निर्माण किया है। गाने को दिग्गज सिंगर्स शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है, जबकि इसके लिरिक्स लीजेंड गुलजार ने लिखे हैं।
लोगों को पसंद आया ‘बढ़ते चलो’ गाना
फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि इस गाने ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए। कुछ लोगों ने इस गाने को मास्टरपीस बताया है। एक ने कहा, ‘विक्की कौशल की एक्टिंग प्लस गाने ने रोंगटे खड़े कर दिए।’ एक ने कहा, ‘काफी समय बाद बॉलीवुड ने एक ऐसा गाना बनाया है, जो अलग तरह से हिट करती है। बिल्कुल देशभक्ति वाली वाइब्स है।’
कब रिलीज हो रही सैम बहादुर?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित फिल्म है। विक्की कौशल सैम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिलू बनी हैं। विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। मूवी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।